रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के साहू परबत्ता स्थित साहू उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्लीन इण्डिया एवं एकल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को देखते हुए भागलपुर भारत स्काउट और गाइड की ओर से आम लोगों के लिए जागरूक अभियान चलाया गया। जागरूकता कार्यक्रम का नेतृत्व भारत स्काउट और गाइड के जिला सचिव प्रवीण कुमार झा ने किया।

इस दौरान सभी छात्र छात्राओं और संस्था के लोगों स्वच्छता और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ ली, और आम लोगों से भी देश को स्वच्छ बनाने के साथ प्रदूषण और पर्यावरण में फ़ैल रहे दुष्प्रभाव को रोकने के लिए पहल करने की अपील की।

वहीं कार्यक्रम में विभिन्न बैनर पर लिखे स्लोगन को दोहराते हुए छात्र छात्राओं ने इस अभियान को सफल बनाने में सहयोगी बनने के लिए शपथ ली। इस अवसर पर उपस्थित तमाम छात्र छात्राओं ने मैदान में बिखरे पड़े प्लास्टिक को चुनकर एकल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं करने और स्वच्छता का संदेश लोगों को दिया।

मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ गाइड के सहायक ट्रेनर अन्नू प्रिया, रेंजर रंभा और खुशबू समेत कई छात्र छात्रा मौजूद रहे। इधर कार्यक्रम को लेकर प्रवीण कुमार झा ने कहा कि आगे भी यह कार्यक्रम जिले के विभिन्न विद्यालयों में आगे भी लगातार चलाया जाएगा।