
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी, नवगछिया भागलपुर : क्राइम मीट में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जनकारी देते हुए कहा कि सिर्फ जून माह में मास्क नहीं पहनकर नवगछिया के लोगों ने ₹97 हजार का फाइन दिया है जबकि ट्रैफिक एक्ट का पालन नहीं कर बाइकरों ने दो लाख 36 हजार रुपये दिए हैं. नवगछिया के एसपी ने दावा किया है कि जून महीने में नवगछिया पुलिस ने रिपोर्टिंग से सवा गुना ज्यादा मामलों का निष्पादन किया है. 7000 लीटर शराब बरामद किया गया है. 7215 लीटर शराब को बर्बाद किया गया. शराब अधिनियम से संबंधित मामलों में 37 केस दर्ज किए गए हैं जबकि 45 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. क्राइम मीट में एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत वरीय पुलिस पदाधिकारियों और सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे