
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर एसएसपी बाबू राम ने शनिवार को समीक्षा भवन में पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की।

इस दौरान एसएसपी ने जनवरी माह में प्रतिवेदित कांडों की तफ्तीश में लापरवाही बरतने वाले थानेदार को फटकार भी लगाई। हत्या, जानलेवा हमला, लूट की वारदातों की तफ्तीश में कोताही बरतने वाले एसएचओ को एसएसपी ने चेतवानी दी।

क्राइम मीटिंग में एसएसपी की तल्खी ने स्पष्ट कर दिया कि अब ड्यूटी में कोताही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारीयों पर गाज गिरनी तय है। इधर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मीटिंग में वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी कांडों की समीक्षा की।

साथ ही पिछले महीने घटित विभिन्न कांडों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि एसएसपी ने सभी एसएचओ से उनके थाना में केस, वारंट, कुर्की जब्ती और कांडों के डिस्पोजल की जानकारी ली। बैठक में सिटी डीएसपी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, डीएसपी हेड क्वार्टर, सर्किल इंस्पेक्टर सहित सभी थानेदार मौजूद थे।