
रिपोर्ट- मो0 सदरे आलम
सिल्क टीवी सहरसा: सहरसा पहुंचे बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता किया प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला और कहा कि कौन तेजस्वी कैसा तेजस्वी जिन्होंने कोरोना काल में एक भी दिन सड़कों पर नजर नहीं आए जिनका विरोध उनके ही क्षेत्र में लोग कर रहे हैं साथ ही साथ उन्होंने बिहार में युवाओं को रोजगार को लेकर उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है और कहा है कि अगले 3 महीने के अंदर 2 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी साथ ही साथ उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार चौमुखी विकास कर रही है । प्रेस वार्ता के बाद उन्होंने सर्किट हाउस परिसर में वृक्षारोपण किया इस दौरान बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री डॉ आलोक रंजन मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद दिनेश चंद्र यादव सहरसा जिला अधिकारी कौशल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।