
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी, नवगछिया भागलपुर : नवगछिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसाहा गांव के समीप कोसी नदी किनारे जलकुम्भी के बीच रविवार की सुबह अज्ञात युवक का शव देखा गया। जिसके बाद आसपास के इलाके में खबर आग की तरह फैल गई, और देखते ही देखते नदी किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई। वहीं ग्रामीणों ने इसकी जानकारी भवानीपुर थाना को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने शव को नाव की मदद से नदी के बाहर निकाला, और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इधर चौक चौराहे पर अज्ञात शव को लेकर चर्चाओं का दौर चलता रहा और सभी लोग इस घटना को लेकर कई तरह के कयास भी लगाते दिखे।