कोशी नदी में पलटी नाव,चार लोग लापता,छह लोगो ने तैर कर बचाई अपनी जान

रिपोर्ट-अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/नवगछिया : नवगछिया रंगरा मंदरौनी शिव मंदिर घाट के समीप कोसी नदी में एक नाव डूबने से चार लोगों के लापता होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार दूध के व्यवसाइ दूध संग्रहण करने कोसी पार डेंगी नाव से गये थे, नाव पर क्षमता से अधिक भार होने और तेज हवाओं के कारण मंदरौनी शिव मंदिर घाट के समीप नाव लहरों की चपेट में आकर पलट गयी। नाव पर कुल दस लोग सवार थे. जिसमे स्थानीय लोगों की मदद से छह लोगों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जबकि चार लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है। ग्रामीण छेदी यादव ने भवानीपुर निवासी महेश्वरी यादव, मेदी यादव , साधोपुर निवासी सुमित यादव के अलावा एक अन्य की लापता होने की संभावना जताई है। सूचना मिलते ही रंगरा सीओ आशीष कुमार, थानाध्यक्ष महताब खान एवं दारोगा ओमप्रकाश आर्या दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से डूबे हुए लोगों की तलाश शुरू कि। बता दें कि घटना के दो घंटे बाद भी एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिससे ग्रामीण स्तर पर ही रेस्क्यू अभियान चलाकर खोजबीन की गई। इधर अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की मदद से कई लोगों को बाहर निकला गया, जबकि चार लोग अभी भी लापता हैं। हालाँकि काफी देर बाद sdrf की टीम मौके पर पहुंची और लापता लोगों की खोज बीन शुरू की गयी।