भागलपुर
कोशी की धारा को मोड़ने का काम पूरा, दर्जनों गांव को बाढ़ एवं कटाव से मिलेगा निजात…

रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी, नवगछिया भागलपुर : बिहपुर के जयरामपुर स्तिथ गुवारीडीह में पुरातात्विक अबसेष मिलने के बाद टीले को कटाव से बचाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोशी की धारा को मोड़ने का काम पूरा हो गया है| कोशी की बर्तमान धारा को पुराणी धारा में परिवर्तित करने के लिए पायलट चैनल बनाया गया है| वही नदी की जलस्तर बढ़ने से नदी ने खुद ही अपने बहाव का रास्ता बना लिया| एसडीओ धीरेन्द्र कुमार ने बताया की कोशी की नई धार मुरौत के पास बंद थी पर नदी के जलस्तर में बृद्धि के साथ नई धरा बहने लगी है| इधर नई धार के बहने से इलाके के लोगो में खुसी है। अब जयरामपुर से भवनपुरा खरीक तक दर्जनों गांव बाढ़ एवं कटाव से मुक्त हो जायेंगे| नई धारा छह किमी लंबा, तीस मीटर चौड़ा व छह मीटर गहरा हैं।