
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : भागलपुर में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रोटरी विक्रमशिला, पिंक क्लब और रोटरेक्ट क्लब सिल्कसिटी की ओर से शुक्रवार को निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कोविड वैक्सीन कैंप में पहला टीका कोमल भारती ने लिया, जबकि 18 से 45 वर्ष और 45 से 60 वर्ष तक के नागरिकों को टीका लगाया गया, और आम लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील संस्था के पदाधिकारियों ने की। बता दें कि जिले में सरकारी संस्थान के अलावा कई निजी संस्थाओं, सामाजिक और व्यावसायिक संगठन की ओर से वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाया जा सके। लेकिन रोटरी क्लब की ओर से पटल बाबू रोड में लगाए गए शिविर में एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया था जहां वैक्सीन लेने वाले अपनी सेल्फी लेकर परिवार और समाज के लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक किया जा सके। इस दौरान टीका लगवाने आये लोगों में काफी उत्साह देखा गया, और बढ़ चढ़कर युवाओं एवं महिलाओं ने कोविड वैक्सीन लिया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा, डीआईओ डॉ मनोज कुमार चौधरी, पार्षद बबीता कुमारी, WHO के डॉ सोमालिया घोष, दयानन्द मिश्रा ने लोगों से बिना किसी भय के वैक्सीन लेने की अपील करते हुए वैक्सीन को लेकर अफवाहों से बचने की बात कही। वहीं इस कैंप में कोवैक्सीन और कोविशिल्ड दोनों वैक्सीन की व्यवस्था की गई थी, इधर रोटरी की चंदना चौधरी ने कहा कि देश भर में कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, और इसी को लेकर रोटरी क्लब द्वारा लगाए गए कैंप में 18 से 45 वर्ष के लोगों को कोवैक्सिन और 45 से अधिक आयु वालों को कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई गई। जबकि बिजय आनंद चौधरी ने कहा कि सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके इसके लिए आगे भी स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कैंप लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए कार्यक्रम में कूल 110 लोगों को टीका लगाया गया। मौके पर प्रवीण सिंह कुशवाहा, अमित आनंद, संजय राणा, गायत्री सिंह, अंजना प्रकाश, रविकांत घोष, करण शर्मा, कुश पांडेय समेत कई लोग मौजूद रहे।