कोविड मरीज और उनके परिजनों के बीच भोजन पैकेट वितरण
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता और कार्यकर्ताओं की ओर से कोरोना काल के दौरान लगातार सेवा कार्य किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में कार्यकर्ताओं ने कोविड मरीज और उनके परिजनों के बीच भोजन पैकेट वितरण का कार्य शुरू किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भागलपुर में स्टूडेंट्स किचन नाम से लॉकडाउन में विभिन्न जगहों पर भोजन वितरण कर रहें हैं। इस दौरान कार्यकर्ता मायागंज और सदर अस्पताल कैंपस में भी स्टॉल लगाकर मरीजों के परिजन को बुलाकर उन्हें भोजन पैकेट बांटते दिखे । छात्र नेता आशुतोष तोमर के नेतृत्व में एबीवीपी की टीम लगातार जरूरतमंदों के लिए भोजन उपलब्ध करवा रही है। आशुतोष ने बताया कि जिसे भी भोजन की आवश्यकता हो वो उसे 093863 43436 पर कॉल कर भोजन के लिए बता सकते हैं, टीम में विजय प्रजापति, सुमित कुमार, अभिषेक कुमर, आशीष झा, सहित कई युवा शामिल है।