
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण अभियान में तेजी लाने और सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाने को लेकर कोविड टीका एक्सप्रेस की सुविधा शुरू की गई। जिसकी शुरुआत भागलपुर में बीते दिनों पूर्व डीएम सुब्रत कुमार सेन और सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने कोविड टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर किया था। जिसके बाद सीएस के निर्देश पर शहर के अलग अलग वार्डो में टीका एक्सप्रेस के माध्यम से लोगों को जागरूक कर टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को भागलपुर के वार्ड संख्या 35 भीखनपुर गुमटी नंबर एक स्थित सामुदायिक भवन में कोविड टीका एक्सप्रेस की टीम द्वारा कैंप लगाकर लोगों को टीका लगाया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद दिनेश तांती और केयर इंडिया के रितेश कुमार सिन्हा की मौजूदगी में ए एन एम मिक्की कुमारी एवं प्रीति कुमारी ने 18 से 45 वर्ष तक लोगों को वैक्सीन लगाया। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए आम लोगों से केंद्र या कोविड टीका एक्सप्रेस का लाभ लेकर कोविद वैक्सीन लगवाने की अपील भी की गई। बता दें कि डीएम, और सिविल सर्जन समेत जिले के तमाम आला अधिकारी, चिकित्सक, बुद्धिजीवी और विशेषज्ञों द्वारा अलग अलग माध्यम से लोगों को कोविड वैक्सीन लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है, लेकिन बावजूद इसके कई जगहों पर टीका एक्सप्रेस आने के बाद भी काफी काम संख्या में लोग वैक्सीन लेने पहुँच रहें है। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के अलावा कुंदन तांती, चन्दन कुमार, आशीष समेत कई लोग मौजोद रहे।