
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी / भागलपुर (बिहार) : राज्य सरकार द्वारा स्कूलों को खोले जाने की अनुमति के बाद सोमवार से शहर में कई स्कूल खुल जायेंगे। इसको लेकर भागलपुर के कार्मेल स्कूल में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए सोमवार से स्कूल खोलने की सूचना जारी कर दी गई है। जिसके लिए कार्यालय, क्लासरूम और पूरे परिसर को सेनेटाइज भी कराया जा चुका है। वहीं इसको लेकर स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सैंड्रा ने बताया कि सोमवार से नौवीं और दसवीं कक्षा की शुरुआत 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ होगी, जिसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्राचार्या सिस्टर सैंड्रा ने कहा कि स्कूल में सेनिटाइजिंग टनल की व्यवस्था की गई है। जबकि स्कैनर से जांच के बाद ही कोई भी शिक्षक या स्टूडेंट बिल्डिंग में प्रवेश कर सकेंगे। प्राचार्या ने कहा कि स्कूल में बच्चों की क्लास अल्टरनेट होगी, जिससे पचास प्रतिशत उपस्थिति के आदेश का पालन किया जा सके।

साथ ही सभी शिक्षकों, स्कूल स्टाफ और अन्य कर्मियों के अलावा 9 वीं एवं दसवीं कक्षा के सभी छात्राओं को कोविड वैक्सीन लगाना सुनिश्चित करने की भी बात सिस्टर सैंड्रा ने कही। जबकि इससे नीचे की कक्षा शुरू करने को लेकर कहा कि सरकार के निर्देश और कोविड महामारी की वास्तविक स्थिति का आकलन करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। वहीं खेल शिक्षक राजेश कुमार ने बताया कि प्रबंधन के निर्देश पर बच्चों या शिक्षकों के स्वास्थ्य को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है, जिससे कोरोना से बचाव के सभी निर्देशों का पालन किया जा सके ।उन्होंने बताया की स्कूल सोमवार से शुक्रवार सुबह साढ़े सात से दिन के एक बजे तक संचालित होगा।