भागलपुर
कोलकाता के रॉयल बिरयानी की तर्ज पर भागलपुर में भी मिलने लगा दम बिरयानी….

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : कोलकाता के रॉयल बिरयानी की तर्ज पर अब भागलपुर में भी बिरयानी मिलने लगा है। जिसको लेकर भागलपुर ललित भवन के समीप रविवार को तंदूर विल्ला का उदघाटन समाजसेवी कंचन शर्मा, भूषण प्रसाद सिंह और बंटी शर्मा ने किया।

वहीं संचालक प्रियदर्शी राज और रवि भूषण ने बताया कि इन दिनों युवाओं में बिरयानी का क्रेज काफी बढ़ा है। जिसे ध्यान में रखकर तंदूर विल्ला खोला गया है। उन्होंने बताया कि हमारे यहां मटन हांडी, दम बिरयानी, सिक कबाब, फास्ट फूड समेत शाकाहारी भोजन भी उपल्ब्ध है।
मौके पर कुश पांडे और करण शर्मा ने बताया कि तंदूर विल्ला कचहरी परिसर आने वाले लोगों के लिए उचित कीमत पर भोजन का बेहतर ऑप्शन है।