कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय कोविड वैक्सीन….

सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी भागलपुर : कोविड टीकाकरण अभियान के तहत नाथनगर के कौशिकी नाथ झा लेन स्थित एआर अग्रवाल इंटरनेशनल स्कूल को आदर्श टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। बुधवार को टीएमबीयू की कुलपति डॉ. नीलिमा गुप्ता, एसकेपी विद्या विहार के डायरेक्टर डॉ. प्रशांत विक्रम, डॉ. पंकज टंडन एवं स्कूल के डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर टीकाकरण अभियान का उद्घाटन किया। इस दौरान कुलपति ने सभी लोगों से केंद्र पर पहुंच कर टीकाकरण कराने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय कोविड वैक्सीन ही है। वहीं टीकाकरण के लिए इस कैम्प के आयोजन को लेकर समस्या निवारण समिति एवं कैम्प के स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति लोगों ने आभार व्यक्त किया। बता दें कि इस आदर्श केंद्र पर 500 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन सभी अतिथियों ने लोगों से अपील करते हुए इस लक्ष्य से दोगुना टीकाकरण कराए जाने की बात कही। हालांकि, सुबह से ही केंद्र पर लोगों की भीड़ जुटने लगी, जहां स्कूल के डायरेक्टर संजय अग्रवाल और समिति के पदाधिकारियों ने लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक किया।