
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर में इन दिनों कई सामाजिक संगठन कोराना टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं। एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीन शिविर लगाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ सामाजिक संगठन लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लगातार शिविर लगा रहा है। इसी कड़ी में भागलपुर रामसर स्थित अम्माजी सेवा केंद्र में रविवार को भी शिविर लगाया गया। वहीं मंगल टीकाकरण कैंप का उदघाटन संस्था के अध्यक्ष मो. मुज्जफर अहमद, सचिव जयप्रकाश यादव, संयुक्त सचिव सैयद जीजाह हुसैन, समाजसेवी दुल्ला खान और वार्ड 15 के पार्षद प्रतिनिधि असगर ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में कोविशिल्ड की डोज लोगों को लगाई गई। इस दौरान मुजफ्फर अहमद ने कहा कि कोरोना से जंग जीतने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है। साथ ही उन्होंने अफवाहों से दूर रहने की अपील भी की। मौके पर अमिता सिंहा, रहीम, आशिफ मुस्तफा समेत कई लोग मौजूद थे।