भागलपुर

कोरोना संक्रमण पर आस्था भारी

 रिपोर्ट –  सलमान अनवर 

सिल्क टीवी/भागलपुर  (बिहार) :

गुरु पूर्णिमा को लेकर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी | काफी संख्या में लोगो की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए  प्रसाशन के निर्देश पर एसडीआरएफ टीम को तैनात किया गया है| जससे गंगा नदी में स्नान के दौरान होने वाली घटनाओ पर काबू पाया जा सके | एसडीआरएफ इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा के नेतृत्व में  5 रेस्क्यू बोट के साथ 25 जवान को गंगा नदी में राहत बचाव के लिए तैनात किया गया | इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा ने बताया की सुल्तानगंज से लेकर कहलगांव तक के बिभिन्न गंगा घाटो पर जवानो को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है | 

Silk Tv

Silk TV पर आप बिहार सहित अंगप्रदेश की सभी खबरें सबसे पहले देख सकते हैं !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker