कोरोना संक्रमण पर आस्था भारी, पहली सोमबारी पर गंगा स्नान करने पहुंचे लाखो शिवभक्त

रिपोर्ट-संजीव कुमार
सिल्क टीवी/सुल्तानगंज(बिहार) : सावन के पहले सोमवारी को लेकर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ गंगा घाट मे शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड पडी हैं।ऐसी मान्यता हैं की आज के दिन गंगा स्नान कर शिव के चरणों में जलाभिषेक करने से सारी मनोकामना पुर्ण होती हैं।इस लिए शिव भक्त अजगैबीनाथ मंदिर पहुच कर गंगा स्नान कर शिव कि पुजा करते हैं।भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने गंगा घाटों पर पैनी नजर रखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है ।साथ ही मंदिर प्रागण एंव गंगा घाट जानेवाले रास्तों को कोरोना महामारी के चलते जिला प्रसाशन के निर्देश पर सील कर दिया गया है ।इसके बाबजूद भी कोरोना पर आस्था भारी दिखी ओर शिव भक्तों ने गंगा स्नान कर भगवान भोलेनाथ की पुजा अर्चना कि।और बाबा से देश को कोरोना मुक्त करने की प्रार्थना की | इस दौरान पुरा अजगैबीनाथ मंदिर परिसर बोलबम के नारो से गुंजायमान हो गया।