कोरोना महामारी पर भारी पड़ा कांवरियों का आस्था..

संजीव कुमार
सुल्तानगंज /भागलपुर: लॉकडाउन में छूट मिलते ही कांवरियों का जत्था उत्तर वाहिनी गंगा तट पर आना शुरू हो गया है। बता दें कि सावन आने में लगभग एक माह बांकी है। लेकिन अभी से ही सुल्तानगंज में कांवरिया का जत्था पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया हैं। उत्तरवाहिनी गंगा तट पर कांवरियों की भीड़ देखकर कोरोना पर आस्था भारी दिखाई दे रही है। वहीं नगर परिषद श्रावणी मेला को लेकर मुस्तैद नजर आ रही है। इसको लेकर सुल्तानगंज के कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी ने बताया कि श्रावणी मेला की तैयारी की जा रही है, लेकिन औपचारिक रूप से बिहार सरकार का आदेश मिलना अभी बांकी है। वहीं श्रावणी मेला को लेकर सुल्तानगंज के दुकानदारों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बता दें कि कांवरिया अपने निजी वाहन से अजगैबीनाथ मंदिर उत्तरवाहिनी गंगा तट मे स्नान कर मंदिर के बाहर से ही पूजा पाठ करते दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद जल भरकर बाबा धाम के लिए यात्रा शुरू की।