रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :देश में एक के बाद एक त्योहारों के बाद तीसरी लहर के आने की आंशका बढ़ गई है। एक्सपर्ट्स की मानें तो त्योहारों के बीच अगर भीड़-भाड़ पर कंट्रोल नहीं किया गया तो अक्टूबर से नवंबर के बीच वायरस की तीसरी लहर हमला कर सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में तीसरी लहर आने की आंशका बढ़ गई है। वहीं दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ को देखते हुए चिकित्सकों ने भी सभी लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करने की अपील की है।

भागलपुर के सिकंदरपुर रोड में क्लीनिक चला रहे फिजिसियन डॉ. मृत्युंजय कुमार आजाद ने बताया कि वैक्सिनेशन कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए लगातार खुद को सुरक्षित करें। भीड़-भाड़ से बचें। मास्क पहनकर रखें। कोरोना टीकाकरण करवा लें। इससे आप काफी हद तक सुरक्षित रहेंगे। डॉ. मृत्युंजय कुमार आजाद की माने तो कोरोना महामारी फिलहाल नियंत्रण में है। लेकिन, आने वाले त्योहारों और इसकी वजह से होने वाली भीड़ के कारण एक बार फिर से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। डॉक्टर ने बताया कि त्योहारों में खुशियां घर लाएं, कोरोना संक्रमण नहीं। साथ ही उन्होंने कोविड बिहेवियर का पालन करने की बात कही।