रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) :भागलपुर के भाजपा विजय मित्रा नगर मंडल की ओर से कोरोना वारियर्स के सम्मान समारोह का आयोजन आनंदराम ढांढनिया सरस्वती शिशु मंदिर में रविवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुधीर भगत ने की।

इस दौरान भागलपुर में कोरोना काल में कोरोना पीड़ितों के बीच जाकर सेवा कार्य करने वाले लोगों को सेवा सम्मान समारोह के माध्यम से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ विनय गुप्ता एवं प्रदीप जैन ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री संजय भट्ट ने किया। सेवा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि स्वामी आगमानंद जी महाराज ने सभी कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

वहीं सुधीर भगत ने कहा कि कोरोना काल में कोरोना पीड़ितों की सेवा करना सच्ची सेवा है, और ऐसे लोगों का सम्मान किया जाना चाहिए। स्वामी अगमानंद जी महाराज ने कहा कि हमारे अंदर भगवान बसते हैं, इसलिए मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती।

उन्होंने कहा कि भारत भगवान प्रभु श्रीराम की भूमि है, और यहां सभी को उचित सम्मान मिलना चाहिए। कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिवंशमणि सिंह, जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, नभय चौधरी, अभय बर्मन, महानगर अध्यक्ष निरंजन शाह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।