
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बिहार में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी । बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोविड गाइडलाइन और अनलॉक को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर लम्बे समय से बंद पड़े तमाम धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय लिया , जबकि बिहार सरकार ने सभी विश्वविद्यालयो , कॉलेजों, पहली से बारहवीं कक्षा तक के तकनीकी शिक्षण संस्थान और विद्यालयों के साथ कोचिंग संस्थान भी सामान्य रूप से खोलने की अनुमति दे दी है। साथ ही राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और विद्यालयों द्वारा परीक्षा आयोत करने पर लगी रोक भी समाप्त हो गई है, ।वही जिला प्रशासन की अनुमति से कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेंगे। बैठक में कोविड के वर्तमान हालातों का जायजा लेते हुए स्थिति की समीक्षा की गई, और कोरोना संक्रमण मामले में आई कमी को देखते हुए सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शापिंग माल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खोले जाने का फैसला लिया गया। बता दें कि 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट और भोजनालय खुल सकेंगे। हालांकि सीएम ने तीसरे लहर की संभावना को देखते हुए सभी बिहार वासियों को कोविड महामारी के अनुकूल व्यवहार करते हुए कार्य करने की बात कही।