कोरोना की लड़ाई में भागलपुर टॉप स्पीड में….

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : कोरोना टीकाकरण को लेकर जिले वासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। साथ ही कोरोना की लड़ाई में भागलपुर टॉप स्पीड में है। बिहार के अन्य जिलों की रफ्तार भागलपुर की अपेक्षा कम है। अब तक शहरी क्षेत्र में करीब 70 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 21 जून को 6 माह में 6 करोड़ वयस्कों को कोरोना का टीका लगाने की मुहिम में कई सामाजिक संगठन भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को जीवन जागृति सोसाइटी और जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से डाटबाट के लाजपतनगर में कोरोना टीकाकरण शिविर लगाया गया। जिसमें दर्जनों लोगों ने वैक्सीन लगवाया। वहीं जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष सह जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए, जरूरी है कि जल्द से जल्द सभी लोग मंगल टीका लगवाएं। उन्होंने बताया कि सीएम नीतिश कुमार ने जिस अभियान को शुरु किया है अगर उसपर सौ प्रतिशत अमल किया जाए तो हमलोग आसानी से कोरोना को मात दे सकते हैं। शिशु रोग विषेषज्ञ डॉ. अजय सिंह ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है। इसलिए टीका लेने में जरा भी देरी न करें।