रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए भागलपुर नगर निगम की ओर से सरकारी कार्यालय, थाना और कमर्शियल इलाके में सेनिटाइजेशन कराया जा रहा है।

मगंलवार को मुख्य सड़क और विभिन्न चौक चौराहों पर जेटिंग मशीन से सेनिटाइजेशन कराया गया। स्वास्थ्य शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि सैनिटाइजेशन के अलावा निगम की ओर से शहर के 13 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि स्टेशन चौक, घंटाघर और तिलकामांझी चौक पर प्रतिदिन 50 किलो और अन्य स्थानों पर 25 किलो लकड़ी जलाई जाती है।