कोरोना की दूसरी लहर ने गांवों को किया संक्रमित……

सैयद इनाम उद्दीन
सिल्क टीवी भागलपुर/बिहार : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। अब ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज शहरों के अस्पतालों में आ रहे हैं। जानकारों की माने तो कोरोना की पहली लहर गांवों तक नहीं पहुंची थी, लेकिन दूसरी लहर गांवों में तेजी से पैर पसारने लगी है। स्थिति ऐसी है कि सरकारी और निजी अस्पतालों में आसानी से बेड तक नहीं मिल पा रहा। इधर पूर्वी बिहार के सबसे बड़े हॉस्पिटल जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के हड्डी विभाग में अपनी सेवा दे रहे डॉ. सोमेन चटर्जी ने देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए लोगों से सरकारी दिशा निर्देश का पालन करने की अपील की है। डॉ. सोमेन ने कहा कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, और ऐसे में मास्क लगाने के साथ भीड़ से बचना बेहद जरूरी है। साथ ही उन्होंने बाजार में प्रतिदिन लगने वाली भीड़ को लेकर चिंता जाहिर करते हुए जिला प्रशासन से इसपर नियंत्रण करने की बात कही।