रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सेहत केंद्र मारवाड़ी कॉलेज की ओर से बुधवार को मारवाड़ी कॉलेज में टीकाकरण शिविर लगाया गया। टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. आशीष कुमार मिश्रा की देख रेख में की गई। साथ ही मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के सी झा भी टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में शामिल हुए।

वहीं नोडल पदादिकारी ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर कभी भी आ सकती है और कॉलेज में काफी संख्या में छात्र छात्राएं पढ़ने आते है, इसीको लेकर कोविड टीकाकरण शिविर लगाया गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनशन हो सके। साथ ही कहा कि सेहत केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से आगे भी इस तरह का शिविर लगाया जाएगा और लोगो को सेहत के प्रति जागरूक किया जाएगा। इधर शिविर में कुल 80 कोविडशील्ड का डोज़ शिक्षकों और छात्र छात्राओं को लगाया गया। मौके पर एनएसएस के ग्रुप लीडर, मृत्युंजय कुमार, हरिओम कुमार समेत कई स्वयंसेवक मौजूद रहे।