कोरोना काल में असमय जान गंवाने वालों को दी गई श्रद्धांजलि, डीएम बोले सभी को मिलेगा मुआवजा….

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार ): वैश्विक महामारी कोरोना मानव जाति के लिए एक ऐसी परेशानी का सबब बन कर आई है, जिसकी दास्तां लोग सदियों तक नहीं भुला पाएंगे। कोरोना संक्रमण के दौरान अब तक हजारों लोगों की जाने चली गई। यहां तक की कोरोना संक्रमण ने मौत के बाद व्यक्त की जाने वाली संवेदनाओं की परिभाषा ही बदल कर रख दी। आलम यह है कि मौत के बाद लोगों को चार कंधे भी नसीब नहीं होने लगे। इसी को देखते हुए सोमवार को कोरोना से मृत हुए लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए शोकसभा का आयोजन किया गया। इसको लेकर जिले में भी कई जगहों पर प्रार्थना सभा आयोजित की गई। वहीं भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने अपने कार्यालय कक्ष में एडीएम और अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण से मृत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि दी। डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के परिजनों को मुआवजा राशि दी जा रही है और जिन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला है वह जिलाधिकारी से मिलकर आवेदन दे सकते हैं। इधर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में सोमवार को कोरोना महामारी के दौरान मृत हुए पुण्यात्माओं को टीएमबीयू प्रशासन की ओर से श्रद्धांजलि दी गई।प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार की उपस्थिति में रजिस्ट्रार डॉ निरंजन प्रसाद यादव ने शोक संदेश पढ़ा।प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण समस्त मानवता के लिए एक बड़ी विपदा है और इस विपदा की घड़ी में विश्वविद्यालय परिवार कोरोना से मृत शिक्षक और कर्मी के परिजनों के साथ है। मौके पर पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर समेत टीएमबीयू के पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।