कोरोना इफेक्ट : लोगों ने घरों में अदा की ईद की नमाज़

सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार
मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार ईद आज देश भर में मनाया जा रहा है। बिहार में कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के बीच ईद मनाया गया। यह लगातार दूसरा वर्ष है, जब कोरोना की वजह से लोगों को ईद पूरी तरह अपने घरों में ही रहकर मनाना पड़ रहा है। भागलपुर में भी इस बार ईद को लेकर लोगों में कोई खासा उत्साह नहीं दिखा। वहीं ईद के मौके पर बच्चों ने अल्लाह से कोरोना महामारी के खात्मे की दुआ मांगी। कोरोना संक्रमण के कारण सभी लोग अपने घरों में ही नमाज अदा करते नजर आए। जिले भर में भाईचारे का त्योहार ईद इस बार सादगी के साथ मनाया गया। लॉकडाउन की वजह से मस्जिदों और ईदगाहों में सामूहिक नमाज अदा नहीं हो सकी। लोगों ने शारीरिक दूरी बनाकर अपने-अपने घरों में परिवार के सदस्यों के साथ ईद की नमाज पढ़ी, जबकि मस्जिदों में चार से पांच लोगों ने नमाज अदा करते हुए घर-परिवार और समाज के साथ देश में अमन चैन की दुआ मांगी। इधर भागलपुर खानकाह आलिया शहबीजिया के सज्जादानशी सैयद शाह मोहम्मद इंतेखाब आलम शहबाजी और खानकाह -ए – पीर दमडिया शाह मार्केट के सज्जदानशी सैयद शाह फखरे आलम हसन ने कोरोना वायरस की समाप्ती के लिए विशेष दुआ की। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकवाद दी। वहीं, नाथनगर, चंपानगर, कबीरपुर, असानंदपुर, जब्बारचक, तातारपुर, गणिचक, भीखनपुर, बरहपुरा, हुसैनाबाद, शाहजंगी, बरारी और मायागंज आदि इलाकों में लोगों ने लॉकडॉउन नियम का पालन करते हुए घर में ही ईद की नमाज पढ़ी। वहीं कोरोना के कहर से परेशान लोगों ने इस बार ईद में भी पुराने कपड़ों से काम चलाया जबकि ईद के दिन नए कपड़े पहने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। भागलपुर जिला शिया वक्फ कमेटी के सचिव सैयद जीजाह हुसैन ने बताया कि शाहजंगी और तातारपुर में ईद के मौके पर हर साल मेला लगता था जिसमें छोटे बच्चे काफी उत्साह के साथ जाते थे लेकिन कोरोना के कारण इस बार मेला नहीं लगा। जिसके कारण बच्चों का उत्साह थोड़ा फीका जरूर हुआ लेकिन कोरोना से बचाव का यही रास्ता भी है। दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए मुस्लिम भाइयों ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी जबकि कई जगह आमने-सामने की बधाई में शारीरिक दूरी का पालन किया गया। वहीं कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए दिल से दिल मिलाएं, गले न मिलें। भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा ने अपने संदेश में कहा है कि खुदा सभी लोगों पर अपनी रहमतों की बारिश करें और सबों का जीवन सुख, शांति एवं समृद्धि से भरा रहे। वहीं माइक्रो सर्जन सह हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ इम्तियाजुर रहमान ने भी सबों से सरकारी दिशा निर्देश का पालन करने की अपील की है।