कोढा़ ब्रांडी नदी की चपेट में आए कई घर,ग्रामीण भयभीत

रिपोर्ट- मॉंगन मुखिया
सिल्क टीवी/कटिहार(बिहार) : कटिहार जिले के कोढा़ प्रखंड क्षेत्र के नंद ग्राम जरलाही वार्ड संख्या 11 NH31 डूमरपुल के सामने बसे बस्ती रोड के किनारे, अब ब्रांडी नदी की चपेट में आ रही है । आपको बता दें प्रत्येक साल यहां कटाव कि स्थिति भारी संख्या में होते ही रहती है। मगर अभी तक नंद ग्राम बस्ती वार्ड संख्या 11 के लोग त्राहिमाम की जिंदगी जी रही है । इनको देखने के लिए अभी तक स्थानीय विधायक से लेकर वरीय अधिकारी तक भी नहीं पहुंच पाए हैं। देखिए आप इस ब्रांडी नदी का कटाव किस तरह तेज गति से कटाव करती जा रहीं हैं। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक इनके ऊपर किसी भी तरह का एक्शन नहीं लिया गया है। जिस तरह से ब्रांडी नदी का जलस्तर बढ़ रही है।हो ना हो एक-दो दिन के अंदर हम लोग ही इस ब्रांडी नदी में समा जाएंगे । सभी ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों के पास अब जमीन भी नहीं है। सरकार इनके ऊपर ध्यान दें