कॉपी खरीद मामले को लेकर पीआईएल दायर करेगा छात्र राजद….

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में उत्तर पुस्तिकाओं की खरीद और बिक्री का मामल तूल पकड़ाता जा रहा है। इसको लेकर छात्र राजद ने मंगलवार को टीएमबीयू प्रशासनिक भवन के सामने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं प्रदर्शनकारियों ने मानव शृंखला बनाकर कॉपी मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। छात्र राजद प्रवक्ता आशुतोष यादव ने बताया कि इसे लेकर टीएमबीयू कुलानुशासक कार्यालय में ज्ञापन भी दिया गया है। जबकि शांतनु राऊत ने कहा कि कॉपी खरीद में किए गए लूट के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए छात्र राजद न्यायालय की शरण में जाएगा। साथ ही कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। इस दौरान राजा राधिका रमण ने बताया कि अपने स्वार्थ के लिए अधिकारियों ने दोगुनी कीमत पर कॉपी की खरीदारी की है। मौके पर छात्र राजद के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।