रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : सबौर के उमेश्वर नगर स्थित राजेंद्र प्लेस में शुक्रवार को बीएड प्रथम वर्ष, सत्र 2020-21 की परीक्षा हुई। परीक्षा का आयोजन भागलपुर छोटी खंजरपुर स्थित एडमिशन एंड काउंसलिंग सेंटर, कैरियर इन्फोटेक की देखरेख में किया गया। वहीं बीएड फर्स्ट ईयर के एग्जाम में चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद, हरियाणा से एडमिशन लेने वाले दो दर्जन से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए।

इधर परीक्षा को लेकर कैरियर इन्फोटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रंजन रवि और निदेशक अमित कुमार राय ने बताया कि बीएड की परीक्षा ऑनलाइन और सीसीटीवी की निगरानी में चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद की गाइडलाइंस के अनुसार ली गई है। उन्होंने बताया कि भागलपुर जिला में पहली बार इस यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन एग्जाम कराने का जिम्मा कैरियर इन्फोटेक को सौंपा है।

कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर सेंटर में चारों तरफ परीक्षार्थियों के पीछे शीशा भी लगाया गया था। मौके पर राहुल, अमित कुमार समेत कई शिक्षक और कर्मी मौजूद रहे।