
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी, नवगछिया भागलपुर : नवगछिया परवत्ता थाना क्षेत्र के बोरवा गांव में केस नहीं उठाने पर आरोपी पक्ष के लोगों ने बोरवा गांव के लक्ष्मी मंडल पर अपराधियों ने हत्या की नीयत से गोली चला दी। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि लक्ष्मी मंडल अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोलियों से बाल बाल बच गया। जबकि मौके पर मौजूद लोगों ने अपराधियों को खदेड़ कर एक युवक को धर दबोचा, और कर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार युवक की पहचान कहलगांव के अंतीचक थाना क्षेत्र बटेश्वर स्थान निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है। लक्ष्मी मंडल के परिजनों ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी बोरवा निवासी रवि कुमार ने ही लक्ष्मी मंडल की हत्या करने के लिये अपराधी को बुलाया था। जबकि घटना में शामिल अपराधी रवि मंडल समेत कई अपराधी हथियार लेकर फरार हो गए।