
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर समाहरणालय मुख्य द्वार के समीप जन अधिकार पार्टी ने सोमवार को एक दिवसीय धरना दिया। राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। जाप कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय सम्पत्तियों के मौद्रीकरण और निजीकरण का पुरजोर विरोध करते हुए केंद्र सरकार से इसपर रोक लगाने के साथ बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की।

वहीं जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव जयप्रकाश यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अच्छे दिन का वादा जनता से किया था लेकिन सभी सरकारी संस्थाओं, उपक्रमों और कंपनियों का निजीकरण कर सरकार ने देशवासियों के साथ धोखा किया है। साथ ही कहा कि कोरोना और बाढ़ आपदा के समय जनता की सेवा करने वाले मसीहा पप्पू यादव को नीतीश सरकार ने अपनी कमी छिपाने के लिए झूठे मामले में जेल में बंद कर दिया। मौके पर जाप जिलाध्यक्ष नीरज कुमार, जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष गौरव आनंद चौबे, कार्यकारी अध्यक्ष तुषार भारद्वाज, समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।