
रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी भागलपुर : राष्ट्रीय जनता दल के 25 वें स्थापना दिवस को लेकर सोमवार को भागलपुर में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया, और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के समर्थन में नारे भी लगाए। वहीं इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत राजद नेता चक्रपाणि हिमांशु समेत कई राजद नेता ने केक काटकर किया। साथ ही पार्टी के स्थापना दिवस पर चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल समाज के दबे कुचले और वंचित वर्ग की पार्टी है, और पार्टी लगातार ऐसे लोगों की समस्या को लेकर उनके साथ खड़ी रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार के साथ आपराधिक गतिविधियां भी काफी तेजी से बढ़ रही है, और सरकार इसमें संलिप्त आरोपियों को संरक्षण देने का काम कर रही है। साथ ही कहा कि जेडीयू के कुछ विधायक लगातार राष्ट्रीय जनता दल से संपर्क में है। मौके पर गौतम बनर्जी समेत कई राजद नेता मौजूद रहे।