रिपोर्ट – इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के कचहरी चौक के समीप गुरुवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान जाप नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि बिल वापस करने की घोषणा पर कहा कि प्रधानमंत्री किसानों को गुमराह कर रहे हैं।

जबकि किसान संगठन और विपक्षी दल लिखित रूप से देने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर एमएसपी को लेकर केंद्र सरकार लिखित तौर पर नहीं देगी तो, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में राज्य भर में आंदोलन किया जाएगा। मौके पर रवि प्रकाश, जफर मुस्तफा, गौरव आनंद चौबे, तुषार भारद्वाज सहित कई जाप नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।