केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बीएसएनएल यूनियनों ने विरोध प्रदर्शन, मांग नहीं पूरी होनेपर हड़ताल पर जाने की कही बात…

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी, भागलपुर (बिहार) : बी एस एन एल महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में शुक्रवार को बीएसएनएल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ऑल यूनियन एंड एसोसिएशन ऑफ़ बीएसएनएल के विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों और कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए नियमित और समय पर वेतन देने साथ पूर्व में बीएसएनएल के हित में किये गए निर्णयों को लागु करने की मांग की। बता दें कि बकाया वेतन अविलम्ब भुगतान करने, 4G स्पेक्ट्रम का लाइसेंस देने, डीए रिलीज करने की मांग के साथ विभाग द्वारा लिए जा रहे, कर्मचारी विरोधी फैसलों पर आक्रोश जताते हुए बीएसएनएल यूनियन ने सरकार को आगाह किया। वहीं प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन के माध्यम से प्रधानमंत्री और संचार मंत्री से अपनी मांग नहीं माने जाने पर आगे आंदोलन तेज करने और हड़ताल पर जाने की बात कही। मौके पर एस के कनौजिया, काली यादव, सुनील प्रसाद सिंह, पंकज कुमार समेत काफी संख्या में बीएसएनएल कर्मी मौजूद थे।