
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : केंद्र सरकार के द्वारा पेश किए गए आम बजट को लेकर मंगलवार को हर ओर चर्चाओं का दौर का जारी रहा। केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन और उपभोक्ता मामले के राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के बीच पेश किया गया यह “अमृत बजट” है।

अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि “आज का बजट आम आदमी की आकांक्षाओं के अनुरूप और प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत बनाने के संकल्प को पूरा करने वाला है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “सबका साथ-सबका विश्वास” मूल मंत्र पर आधारित बजट में महिलाओं, युवा, किसानों, लघु उद्यमियों व्यापारियों सभी का ख्याल रखा गया है।

उन्होंने कहा कि कोरोना की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अन्य देशों की तुलना में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत रही, और वित्तीय अनुमान के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था अगले दो तीन वर्षों में विश्व की सर्वाधिक विकास करने वाली और सर्वाधिक विकास दर कायम रखने वाली अर्थव्यवस्था होगी, जो प्रधानमंत्री के राष्ट्र के प्रति समर्पण और दुर्दशिता को दर्शाता है।

वहीं इसको लेकर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गए बजट को मोदी सरकार का बेहतरीन बजट बताया। शाहनवाज हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह बजट आम लोगों के लिए है, और इससे आम जनों को काफी राहत मिलेगी। उद्योग मंत्री ने कहा कि वन नेशन वन प्रोडक्ट से काफी लाभ होगा, जिससे टेक्सटाइल के क्षेत्र में बिहार आगे बढ़ेगा, जबकि इस बजट से टेक्सटाइल और लेदर सस्ती होगी, जिस पर बिहार में काम किया जा रहा है, और आने वाले दिनों में बिहार में व्यवसाय और रोजगार के क्षेत्र काफी लाभ मिलेगा।

वहीं बजट की सराहना करते हुए बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वित्त मंत्री ने शानदार बजट पेश किया है, और इस बजट में समाज के अंतिम लोग से लेकर कॉरपोरेट सेक्टर के लिए प्रावधान किया गया है। मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि बजट में अगले 25 सालों के लक्ष्य को तय किया गया है। जबकि उद्योगों और एमएसएमई के लिए भी बहुत कुछ किया गया है।

इधर बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने आम बजट की सराहना करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के इस बजट में हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है। हालांकि उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने से निराशा भी व्यक्त किया। बजट में 400 वन्दे भारत ट्रेन चलाने की योजना का स्वागत करते हुए इसे आम आदमी के हित का बजट बताया गया। इस वर्ष के बजट में इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन दिव्यांगजनों को टैक्स में छूट मिलेगी।