केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ ने गोड्डा जिला विधिक सेवा प्राधिकार को दिए कोरोना सुरक्षा सामान…

सिल्क टीवी: केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ ने गोड्डा जिला विधिक सेवा प्राधिकार को कोरोना सुरक्षा सम्मान दिए. यात्री संघ के केंद्रीय अध्यक्ष विष्णु खेतान के नेतृत्व में एक दल गोड्डा जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में पहुंचा और वार रूम में आयोजित एक कार्यक्रम में मास्क, सैनिटाइजर और पीपीई कीट सीजेएम संजय कुमार सिंह को सौंपा. ये सामान विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से पहाड़िया, संथाल और दूसरे गरीब लोगों तक पहुंचाए जाएंगे. इस मौके पर सीजेएम संजय कुमार सिंह ने रेल यात्री संघ के कामकाज की सराहना की.
संस्था के द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष में आरपीएफ जीआरपी के माध्यम से नशा खुरानी गिरोह के खिलाफ तथा सभी राज्यों में सड़क सुरक्षा को लेकर निशुल्क हेलमेट वितरण भी किया जाता है
कमजोर को मदद करना आम लोगों का भी जिम्मा: विष्णु खेतान
रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों को सहयोग करना सरकार के अलावे आम लोगों का भी जिम्मा है. इसी लक्ष्य से यात्री संघ बिहार और झारखंड के वंचित तबके के लोगों के बीच कोरोना राहत अभियान चला रहा है. इसके तहत हम निशुल्क ऑक्सीजन सेवा भी जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं. गोड्डा के कार्यक्रम में नितिन कुमार, मारुति नंदन ,मोहम्मद औरंगजेब एवं सुमित कुमार भी उपस्थित थे