रिपोर्ट- राहुल गोस्वामी
सिल्क टीवी/पीरपैंती (बिहार): पीरपैंती प्रखंड के पशुरामपुर दुर्गा मंदिर प्रांगण में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर होने वाले कुश्ती प्रतियोगिता में इस बार बिहार सहित कई अन्य राज्यों के महिला व पुरुष पहलवानों का जमावड़ा लगने वाला है।

तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 16 को खेला जाएगा और विजेता को पुरस्कार दिया जाएगा।वहीं मेला कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि नवनिर्मित मंदिर का निर्माण स्थानीय ग्रामीणों सहित आस पास के लोगों के सहयोग से सम्पन्न हुआ है। मेला कमेटी के सदस्यों ने आस पास के श्रद्धालुओं एवं लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की अपील की।