कुलसचिव ने किया औचक निरीक्षण, कर्मियों में मचा हड़कंप…..

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. निरंजन प्रसाद यादव ने गुरुवार को प्रशासनिक भवन स्थित विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया। रजिस्ट्रार ने एकाउंट सेक्शन, पेंशन शाखा, स्थापना, क्लेम शाखा, अंकेक्षण शाखा, प्लानिंग सेक्शन, डीओ ऑफिस, पीआरओ ऑफिस, एनएसएस कार्यालय समेत कई शाखाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न शाखाओं के कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया।कुलसचिव ने निरीक्षण के दौरान सभी शाखाओं के प्रधानों और सहायकों को फाइलों को व्यवस्थित रूप से रखने, संचिका का त्वरित निष्पादित करने और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी सेक्शनों के कर्मियों की उपस्थिति की भी जानकारी ली। वहीं रजिस्ट्रार डॉ. निरंजन प्रसाद यादव ने विश्वविद्यालय कर्मियों को ससमय कार्यों का निष्पादन करने को कहा। साथ ही कर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ऑफिस में कार्य करने की बात कही। इधर पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुलसचिव ने जो निर्देश दिया है, उसपर अमल किया जाएगा।