
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलकामांझी भागलपुर विश्व विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना, विश्व विद्यालय के सेहत केंद्र एवं नेहरू युवा केंद्र संयुक्त तत्वाधान में FIT INDIA FREEDOM मैराथन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत तिलकामांझी भागलपुर विश्व विद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में राष्ट्र गान के साथ हुआ l कार्यक्रम में कुलपति ने सभी स्वयंसेवकों और पदाधिकारियों को फिट इंडिया फ्रीडम रन की शपथ दिलवाई और शपथ ग्रहण के बाद स्वयंसेवकों एवं पदाधिकारियों को सम्बोधित कर कहा कि हमलोग आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, आजादी के इन 75 वर्षों में बहुत कुछ बदला है l हमारी जीवन शैली भी बदली है और इस बदलती जीवन शैली में अपने आपको फिट रखना एक चुनौती है जिसे हम भारत वासी को स्वीकार करना है l
कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनिरुद्ध कुमार ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ सुनील सिंह, विभिन्न महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुमन कुमार, डॉ स्वेता पाठक, मृतुन्जय कुमार समेत कई NSS वोलेंटियर उपस्थित थे।