
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट हॉल में सोमवार को कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में स्नातकोत्तर छात्रावासों के वार्डेन और अधीक्षक मौजूद रहे।

इस दौरान डीएसडब्ल्यू प्रो. राम प्रवेश सिंह ने कहा कि कुछ हॉस्पिटल के अधीक्षक नियमित रूप से हॉस्टल नहीं जाते। जिस कारण छात्रों का फोन उन्हें ही आता है। वहीं कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने सभी वार्डेन और अधीक्षक से हॉस्टल की समस्या की जानकारी ली।

साथ ही सीसीटीवी कैमरा लगावाने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो. रामप्रवेश सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. निरंजन प्रसाद यादव, प्रॉक्टर प्रो. रतन समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।