
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत भैरवा तालाब को वाटर पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रशासनिक स्वीकृति के बाद इसके टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है और आगामी 20 अगस्त को इसका टेंडर खोला जा सकता है। लेकिन अक्सर विवादों में घिरा रहने वाला तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय एक बार फिर भैरवा तालाब के टेंडर को लेकर विवाद में घिरता नजर आ रहा है। दूसरी तरफ टीएमबीयू में इस्टेट का उपयाेग मनमाने तरीके से हाे रहा है। भैरवा तालाब के टेंडर का विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि उधर सेंट्रल लाइब्रेरी कैंपस में गाेभी की खेती पर सवाल उठने लगा है। जबकि कुलपति प्राे. नीलिमा गुप्ता ने कई बार अधिकारियों को निर्देश दिया था कि टीएमबीयू कैंपस का साैंदर्यीकरण किया जाए। उन्हाेंने फूल-पत्तियां लगाने काे कहा था। लेकिन सेंट्रल लाइब्रेरी के कैंपस में गाेभी बाे दी गई। जानकारों ने बताया कि बिना बंदाेबस्ती के विश्वविद्यालय की जमीन पर खेती नहीं की जा सकती है। सेंट्रल लाइब्रेरी के जिस हिस्से में गाेभी लगाई गई है वह कैंपस के अंदर की जगह है और वहां खेती के लिए बंदाेबस्ती हाे भी नहीं सकती है। इधर भैरवा तालाब के टेंडर काे लेकर संवेदक दशरथ मंडल ने दावा किया कि टीएमबीयू की पांच सदस्यीय कमेटी ने टेंडर की प्रक्रिया की थी। सबसे ज्यादा बाेली उनकी थी इसलिए कमेटी ने उन्हें टेंडर दिया। अधिकारियाें के कहने पर ही उन्हाेंने सिक्याेरिटी मनी भी जमा कराई और तालाब की सफाई करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब अगर विश्वविद्यालय टेंडर रद्द करने की बात करता है ताे वह काेर्ट जाएंगे। वहीं भैरवा तालाब मामले को लेकर जब रजिस्ट्रार डाॅ. निरंजन प्रसाद यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकारी दर से कम की बाेली लगने के कारण कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने टेंडर रद्द कर दिया । जब रजिस्ट्रार से तालाब की जलकुंभी साफ कराए जाने पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि काेई बिना अनुमति तालाब की सफाई करा रहा है ताे उनपर कार्रवाई हाेगी। साथ ही कहा कि संवेदक ने किसी के कहने पर अगर राशि जमा कराई है ताे इसकी जांच कराई जाएगी। वहीं भैरवा तालाब की सफाई करा रहे दशरथ मंडल ने दावा किया कि उन्होंने पांच सदस्यीय कमेटी की अनुशंसा पर ही जमानत राशि विश्वविद्यालय के खाता में जमा किया है और अब तक वे तालाब की साफ-सफाई में लाखों रुपए खर्च भी कर चुके हैं।