कुलपति ने पीजी विभागों का किया निरीक्षण, कहा कार्य में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, मांगा प्रस्ताव…

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने गुरुवार को दिनकर कैंपस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने बारी बारी से जाकर पीजी विभागो का जायजा लिया। वीसी सबसे पहले पीजी राजनीति विज्ञान विभाग पहुंची जहां, विभागाध्यक्ष प्रो. रमेश चंद्र राय ने उन्हें विभाग की समस्या से अवगत कराया। साथ ही कहा कि विभाग में पिछ्ले कई महीनों में सफ़ाई कर्मी तक नहीं है। हेड ने कुलपति को विभाग में किए गए अधूरे कार्य को भी दिखाया। वहीं कुलपति ने इकोनॉमिक्स, संस्कृत, दर्शनशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, बांग्ला, उर्दू और अंगिका विभाग का भी निरीक्षण किया। पीजी इंगलिश में लैंग्वेज लैब को देखकर वीसी काफी प्रसन्न हुई और इसके डेवलपमेंट का प्रस्ताव मांगा। साथ ही किन किन विभागों में स्मार्ट क्लास, प्रोजेक्टर और ग्रीन बोर्ड दिया गया है इसकी भी सूची उपल्ब्ध कराने की बात अधिकारियों से कही। वहीं ऊर्दू और बंगाल विभाग में बंद पड़े कमरों की जर्जर हालत देखते ही कुलपति ने नाराजगी जताई। साथ ही रजिस्ट्रार डॉ. निरंजन प्रसाद यादव, इंजीनियर मो. हुसैन और विभाग के हेड से मरम्मती कार्य की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने प्रस्ताव तैयार करने की बात कही, ताकि तत्काल सभी विभाग को मूलभूत सुविधाएं मिल सके। हांलकी इस दौरान कुछ अधिकारी कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता को समस्या बताने के बजाय इसकी लीपापोती में लगे रहे। लेकिन वीसी के तल्ख तेवर से स्पष्ट हो गया कि अब कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई भी तय है। इधर निरीक्षण के बाद अंगिका विभाग में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भगायपूर्ण है कि कई वर्षों से पीजी विभाग का कार्य अधर में है।