कुलपति ने दिनकर वाटिका का किया उद्घाटन, कहा स्मृतियों को सहेजने का करेंगे प्रयास…

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के दिनकर परिसर में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने दिनकर वाटिका का शुभारंभ किया। इस दौरान कुलपति और विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की नवीकरण प्रतिमा का भी उद्घाटन किया। हम आपको बता दें कि करीब पांच वर्षों से राष्ट्रकवि दिनकर की प्रतिमा का मुंह पीजी हिन्दी विभाग की ओर मोड़ने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन अधिकारी फाइल पर कुंडली मारकर बैठ जाते थे। वहीं नीलिमा गुप्ता ने पदभार ग्रहण करते ही कहा था कि वो खुद राष्ट्रकवि दिनकर की प्रतिमा को देखने जाएंगी, और कुलपति ने ऐसा ही किया। जिसके बाद कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के निर्देश पर पीजी हिन्दी विभाग के हेड डॉ. योगेंद्र महतो के नेतृत्व में भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति सह राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा का रुख बदलने का काम शुरू हुआ और करीब एक माह में कार्य पूरा कर लिया गया। गुरुवार को टीएमबीयू के अधिकारियों ने दिनकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर देश और विश्वविद्यालय के लिए उनके द्वारा दिए गए योगदान को याद किया। साथ ही दिनकर वाटिका में वीसी प्रो. नीलिमा गुप्ता और रजिस्ट्रार डॉ. निरंजन प्रसाद यादव ने पौधारोपण भी किया। इस दौरान कुलपति ने कहा कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में 1964 से 1965 तक कुलपति के पद पर रहने वाले राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की स्मृतियों को सहेजने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब आदमकद प्रतिमा के रख रखाव पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. योगेंद्र , प्रो. बहादुर मिश्र, प्रो. आरसी राय, इंजीनियर मो. हुसैन, मुरारी मिलन अरुण, पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर समेत कई शिक्षक मौजूद थे।