कुलपति ने किया आईक्यूएसी सेल के कार्यालय का उदघाटन…

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित आईक्यूएसी सेल के कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने फीता काटकर किया। मौके पर आईक्यूएसी सेल के सदस्यों को संबोधित करती हुई, कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बताया कि नैक मूल्यांकन के लिए आईक्यूएसी सेल एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में होता है। उन्होंने कहा कि टीएमबीयू को नैक मूल्यांकन से ‘ए’ ग्रेडिंग दिलाने के लिए सभी स्तरों पर पहल जारी है। वहीं वीसी ने आईक्यूएसी के कॉर्डिनेटर प्रो. यूके मिश्रा और को-कॉर्डिनेटर प्रो. एचके चौरसिया को सभी पेंडिंग एक्यूआर को एक साथ अपलोड करने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि वर्ष 2016 से लेकर अब तक विश्वविद्यालय का एक्यूआर नैक मूल्यांकन के लिए पेंडिंग है। कुलपति ने कहा कि 10 जुलाई तक सभी विभागों से डेटा लें। ताकि 31 जुलाई तक उसे पूर्णरूपेण नैक के वेबसाइट पर अपलोड किया जा सके। इस दौरान टीएमबीयू के प्रति कुलपति प्रो. रमेश कुमार ने कहा कि नैक से मूल्यांकन कराना विश्वविद्यालय के विकास के लिए काफी जरूरी है। उन्होंने जानकारी दी कि नैक टीम सत्तर प्रतिशत ऑनलाइन प्रोसेस से जांच करती हैं, और तीस फीसदी ही भौतिक जांच होती है। इसलिए मूल्यांकन में ऑनलाइन प्रोसेस काफी महत्वपूर्ण होता है। कार्यक्रम का संचालन रजिस्ट्रार डॉ निरंजन प्रसाद यादव ने किया। मौके पर डीएसडब्ल्यू प्रो. रामप्रवेश सिंह, प्रॉक्टर प्रो. रतन कुमार मंडल, सीसीडीसी डॉ. केएम सिंह, पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर, प्रो. कमल प्रसाद, डॉ. गरिमा त्रिपाठी, इंजीनियर मो. हुसैन, मुरारी मिलन अरुण समेत सेल से जुडे़,सदस्य और विश्वविद्यालय के अधिकारी उपस्थित थे।