कुलपति ने अर्थशास्त्र विभाग में पुस्तक का किया विमोचन, हेड को ई-मैगजीन निकालने का दिया टास्क….

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी अर्थशास्त्र विभाग में शुक्रवार को कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने तीन पुस्तकों का विमोचन किया। इसके पूर्व विभाग की ओर से लगाए गए बुक और अवार्ड प्रदर्शनी को वीसी ने बारी बारी से देखा। इस दौरान अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश सिंहा ने कुलपति को रिसर्च वर्क, पीएचडी, पुस्तक प्रकाशन समेत विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दी। वहीं कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने प्रो. उदय प्रकाश सिंहा द्वारा लिखी पुस्तक इकोनॉमिक डेवलपमेंट एंड ग्रोथ मॉडल्स, डॉ. आश्वजीत राठौर की बुक इरिगेशन मैनेजमेंट एंड रीजनल डेवलपमेंट और डॉ. मुकेश कुमार की पुस्तक इकोलॉजिकल इंबैलेंस एंड प्लान पर्सपेटिव्स ऑफ ए डेवलपिंग रीजन का विमोचन करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। मौके पर हेड प्रो. उदय प्रकाश ने कुलपति से विभगा में स्मार्ट क्लास और वाईफाई की व्यवस्था देने की मांग की, जिसपर वीसी ने कहा कि सभी पीजी विभाग में इंटरनेट और स्मार्ट क्लास होना चाहिए और इसकी कनेक्टिविटी को लेकर वो खुद गंभीर हैं। वीसी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही स्मार्ट क्लास की सुविधा छात्र छात्राओं को दी जाएगी। अपने संबोधन में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने प्रो. उदय प्रकाश को विश्वविद्यालय स्तर पर प्रति माह ई- मैगजीन निकालने की जिम्मेदारी भी सौंप दी। साथ ही कहा कि ई- पत्रिका में पीजी विभागों की उपलब्धि और शैक्षणिक गतिविधियों को शामिल कर टीएमबीयू की वेबसाइट पर प्रत्येक माह अपलोड किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान वीसी ने शिक्षकों से वेवीनार, लेक्चर सीरीज, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की जानकारी ली। मौके पर पूर्व सीसीडीसी प्रो. सुरेंद्र सिंह, प्रो. निशा कुमारी, प्रो. उपेंद्र साह, डॉ. सुमन कुमार, सुरेश चौधरी समेत कई शिक्षक, कर्मी और शोधार्थी मौजोद थे।