रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति आवासीय कार्यालय में गुरूवार को सिंडिकेट की बैठक आयोजित की गई। वहीं कुछ मुद्दों को लेकर छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने बैठक का विरोध किया।

इस दौरान दर्जनों की संख्या में पहुंचे छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय अध्यक्ष दिलीप कुमार के नेतृत्व जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय के आवासीय कार्यालय को घेरकर घंटो नारेबाजी की। हालांकि हंगामा बढ़ता देख प्रॉक्टर प्रो. रतन मंडल ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया।

लेकिन इसके बाद प्रदर्शनकारी छात्र और उग्र हो गए। प्रदर्शनकारियों ने कुलपति आवास के गेट को तोड़ने का प्रयास भी किया। जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। वहीं दिलीप यादव ने कापी खरीद, ओएमआर शीट खरीद समेत अन्य मुद्दों पर विरोध जताया। साथ ही कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।