
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :भागलपुर हुसैनाबाद निवासी मोहम्मद आरिफ ने सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। सिटी एसपी को दिए गए पत्र में आरिफ ने कहा है कि 14 अगस्त की रात कुख्यात अपराधी मो. तालिब उर्फ टिंकू मियां ने उसे फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। गौरतलब हो कि बीते माह मुगलपुरा में आरिफ की गर्भवती बेटी काजल की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी। जिसके बाद आरिफ ने टिंकू मियां के भाई मो. इंतेशार और चार अन्य लोगों के खिलाफ मोजाहिदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था। वहीं घटना को लेकर आरिफ ने कहा कि उसपर केस उठाने का दबाव बनाकर फरार अपराधी टिंकू मियां उसे फोन कर उन्हें परिवार सहित जान से मारने की धमकी दे रहा है।

जिसके कारण उसका पूरा परिवार दहशत में जी रहा है। साथ ही कहा कि काजल की हत्या के बाद कुछ दिनों तक पुलिस ने इलाके में नियमित गश्ती की, लेकिन अब गश्ती भी नहीं होती है, जिससे फिर से अपराधियों का हौसला बढ़ गया हैं ।

इधर पुलिस कई मामलों में नामजद आरोपी टिंकू मियां और उसके गुर्गों की तलाश में जुट गई है।