रिपोर्ट – इशू राज
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर में अपराध चरम सीमा पर है, मानो पुलिस और अपराधी आंख मिचौली का खेल खेल रहे हो , प्रशाशन का डर अपराधियों में न के बराबर है। दिन दहाड़े अपराधी गोलिबारी की घटनाओं को अंजाम देते है, बावजूद इसके जिला प्रशासन की क्राइम कंट्रोल को लेकर तमाम रणनीतियां विफल होती दिख रही है, बबरगंज थानाक्षेत्र के मोगलपुरा में सोमवार को दिनदहाड़े आठ माह की गर्भवती महिला काजल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली नजदीक से पंजरे में मारी गई जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। काजल मोगलपुरा निवासी छोटू कुरैशी की पत्नी थी। बताया जा रहा है कि घटना को पड़ोस में रहने वाले मरहूम फेकू मियां के बेटे इम्तियाज़ की पत्नी जेबा, छोटा बेटा इंतेसार, बादशाह और हुसैनपुर के कुख्यात रहमत कुरैशी ने अंजाम दिया है। वहीं समीर और उसकी मां ने बबरगंज पुलिस को बताया कि अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई। हमलावरों के निशाने पर घर के सभी सदस्य थे। वही घटना को लेकर मृतिका के पिता मुहम्मद आरिफ ने बताया की काजल आठ महीने की गर्भवती थी , जब वह बीते दिनों अपने मायके आई हुई थी तब कुख्यात अपराधी फेकू मिया की पुत्र वधु जेबा से किसी बात पर विवाद हो गया जिसमें जेबा और उसके बेटे ने आरिफ के परिवार को गोली मारने की धमकी दी थी, परिजनों की माने तो सोमवार की सुबह उन्हे अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी, घर से बहार निकल कर देखने पर पाया की जेबा अपने सहयोगियों के साथ मिल कर काजल पर हमला कर रही थी। जिसके बाद आनन फानन में काजल को धायल अवस्था में मायागंज अस्पताल ले जाया गया जहां ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों द्वारा काजल के गर्भ में पलने वाले बच्चे को बचाने की गुजारिश पर उसे इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया, जहां सीनियर डॉक्टर अनुपमा सिंह काफी प्रयास के बावजूद बच्चे को बचाने में असफल रही, इधर जानकारी मिलते ही बबरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , फ़िलहाल सिटी asp पुराण कुमार झा के निर्देश पर गठित टीम अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।