सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी भागलपुर(बिहार): नाथनगर नूरपुर के वार्ड संख्या 5 स्थित हरिजन टोला में एक बच्चे की कुवे में डूब जाने से उसकी मौत हो गई।

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि दिन के करीब चार बजे किसी ने कुँवा में बाल्टी गिरा हुआ देखा जिसके बाद बाल्टी निकालने के लिए घग्गर कुवे में गिराया गया तो उसमे बच्चे का शव फस गया।

उसके बाद मृत बच्चे को कुएं से बाहर निकाला गया। मृत बच्चे की पहचान गांव का ही सिकंदर दास की 8 वर्षीय पुत्री अंजू कुमारी के रूप में हुई है। वहीँ घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।