
रिपोर्ट – संजीव कुमार पांडेय
सिल्क, टीवी बांका : मानसून के दस्तक देते ही जहां किसान अपने खेतों के जुताई की तैयारी में जुट गए हैं, वही बांका के धोरैया में किसान सेवा केंद्र कुर्मा के कर्मचारियों के लापरवाही से किसान काफी त्रस्त है। दरअसल, खाद बीज को लेकर किसान हफ्ते भर से किसान सेवा केंद्र का चक्कर काटने को मजबूर है लेकिन उनका काम नहीं हो रहा है। इसको लेकर किसानों का आरोप है की सरकार द्वारा डिजिटल ऑनलाइन ओटीपी टोकन की व्यवस्था की गई है, लेकिन हालत ऑफ लाइन से भी बदतर है। किसानों ने कहा कि किसान सलाहकार ने प्रभावशील किसानों को अंदर बुला कर आसानी से खाद और बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं मॉनसून को लेकर धोरैया क्षेत्र में व्यापारी वर्ग प्राइवेट धान बीज व खाद को लेकर सक्रिय हो चुके हैं जबकि किसान सलाहकार और व्यापारी कालाबाजारी में लगे हुए हैं। इधर किसान सेवा केंद्र के दुकानदार मोहम्मद नईम का कहना है कि सर्वर डाउन रहने से लिंक फेल हो जाता है जिसके कारण ओटीपी नहीं आता है, और किसानों को परेशानी होती है। हालांकि कुर्मा बाजार किसान सेवा केंद्र में कोविड के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और यहां लोगों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं की गई है